Post Views: 262
शहपुरा। आज दिनांक 23.10.2024 को अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा आईएएस ऎश्वर्य वर्मा के मेहंदवानी भ्रमण के दौरान हाईवा डम्पर मालिक रामेश्वर साहू, निवासी ग्राम बम्हनी हाइवा डम्फर चालक रतन पिता हुकुम ठाकुर निवासी बेलखेड़ी जिला नरसिंहपुर के द्वारा अवैध ओवर लोडिंग रेत परिवहन करते हुए पाया गया। जिसमें हाईवा डम्फर में लम्बाई 6 मीटर, चौड़ाई 2.50 मी. एवं ऊँचाई 2.40 मी० = 36 घनमीटर मौके से जप्त कर सुरक्षा हेतु पुलिस थाना मेहंदवानी में खड़ा किया गया। वाहन चालक के पास लायसेंस नहीं पाया गया वही दूसरा वाहन प्रह्लाद साहू जबलपुर का है जिसको ड्राइवर सत्यम ठाकुर पिता रामु ठाकुर चला रहा था जिसमे भी ओवरलोड रेत पाई गई, । रिपोर्ट तैयार कर खनिज विभाग डिण्डोरी को भेजा गया है कार्यवाही के दौरान नायब तहशीलदार सुकमन कुलेश व स्टाप मौजूद रहा












