Search
Close this search box.

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का मिठाई की दुकानों पर छापा ,मिठाई की दुकानों से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जांच के लिए सैंपल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा– दिवाली त्योहार सीजन में लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने बाजारों का रुख कर लिया है। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकरी प्रभा सिंह तेकाम ,संधया मार्को ,नाप तौल विभाग से ऐन एस कीर ,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जयंत असराटी ने शहपुरा की बेकरी, डेयरी, होटल,मिठाई दुकानों पर छापे मारे। छापे में अधिकारियों ने रसभरी, रसगुल्ला, बिस्किट , चिप्स, दूध,पेड़ा और अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की। इस बीच कुछ दुकानों पर खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका पर जांच के लिए सैंपल लिए। टीम की छापेमारी और सैंपलिंग की कार्रवाई से मिठाई दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। दुकानदारों ने छापेमारी से पहले ही कई दुकानों को पहले ही शटर बंद कर लिए, त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल का आम दिनों के मुकाबले दोगुना व्यापार होने लगता है। सगे संबंधियों, रिश्तेदारों और परिचितों को त्योहार पर बधाई देने के लिए मिठाई का प्रचलन सालों से चला रहा है। ऐसे में मिठाइयों में मिलावट की आशंका बढ़ने लगती है और कभी-कभी मिठाइयों मे मिलावट की शिकायतें भी आने लगती है। इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए कार्यवाही की गई

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!