Post Views: 446
शहपुरा। थाना शहपुरा में उपनिरीक्षक अनुराग जामदार की तैनाती की गई है जिसके बाद आज सोमवार के दिन दरोगा अनुराग जामदार ने थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम के निर्देशानुसार अपने दल बल के साथ मैदान पर उतरे और आधे दिन में 54 चालन काट 39200 रुपए समन शुल्क वाहन मालिकों और चालको से बसूले ,हम बता दे कि काफी दिनों से चलानी कार्यवाही नही होने से वाहन चालक बेखोफ हो गए थे परन्तु सोमवार के दिन ताबड़तोड़ चलानी कार्यवाही से हड़कंप की स्थिति देखी गई,चलानी कार्यवाही के दौरान उपनिरीक्षक अनुराग जामदार,सहायक उपनिरीक्षक मुकेश बैरागी,नंद किशोर झारिया,चेतराम परस्ते, प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ल,भरत कुशवाहा मौजूद रहे।

