Search
Close this search box.

म.प्र. पुलिस SI /आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी हेतु एक दिवसीय विशेष कार्यशाला सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी  16/10/2025

पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में जिले के इच्छुक युवाओं के लिए म.प्र. पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) एवं आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी हेतु आवश्यक जानकारी एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

यह कार्यशाला दिनांक 16 अक्टूबर 2025, दिन गुरुवार रक्षित केन्द्र डिण्डौरी में आयोजित की गई, जिसमें जिले के बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने भाग लिया।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आगामी भर्ती परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी देना एवं परीक्षा की तैयारी के प्रभावी तरीकों, रणनीतियों और सफलता के लिए आवश्यक सुझावों से अवगत कराना रहा।

इस अवसर पर प्रयास कोचिंग के संचालक श्री मनोज चौकसे द्वारा परीक्षा के सिलेबस, फिजिकल ट्रेनिंग की तैयारी, एवं लिखित परीक्षा की रणनीति पर विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही डॉ. अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सतीष द्विवेदी एसडीओपी डिण्डौरी, श्री दुर्गा प्रसाद नगपुरे थाना प्रभारी कोतवाली,  सुभाष उइके यातायात प्रभारी एवं  कुवंर सिंह ओलाडी रक्षित निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे जिन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से सफलता हेतु प्रेरित किया।

कार्यशाला में युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर परिश्रम के महत्व पर विशेष बल दिया गया। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि —

“लगन, अनुशासन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। पुलिस सेवा केवल एक करियर नहीं, बल्कि समाज की सेवा का एक अवसर है।”

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!