Post Views: 68
			
शहपुरा। लगातार पिछले कई दिनो से हो रही बारिश के कारण किसाल अब बिलबिला उठा है चूकि पानी के लगातार गिरने से एक तरफ तो धान की फसल खेतो में गिर गई तो वही दूसरी तरफ गिरी हुई फसल में इल्ली व कीट का प्रकोप बढता जा रहा है इल्ली व कीट धान को काट काट कर गिरा रहे है जिसके कारण एक तरफ तो धान की फसल सडने की कगार पर आ गई है तो वही दूसरी तरफ कीट पंतगे फसल को चट कर रहे है। वही लगातार पानी के कारण हल्दी गाठी रोग के कारण भी धान की फसल चौपट हो रही है ।
 
				 
								 
															










