Post Views: 145
शहपुरा। डॉ विजय सोनकर शास्त्री जी,पूर्व सांसद काशी एवं पूर्व अध्यक्ष अ.जा.एवं अ.ज.जा. राष्ट्रीय आयोग (भारत सरकार), राष्ट्रीय प्रवक्ता (भा.ज.पा.) द्वारा दिनांक 26/11/2025 को “जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल बरगांव” का भ्रमण कर प्रकल्प द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया गया एवं अपने विचार साझा किए गए। केंद्र की ओर से प्रकल्प प्रमुख श्याम बनवाले, समिति के सचिव डॉ एस.के. बाजपेयी , प्रबंध समिति सदस्य नरेंद्र मरावी ,झाम सिंह मौजूद रहे।












