Search
Close this search box.

251 मीटर की चुनरी यात्रा निकालकर मां नर्मदा को किया अर्पण,रंगीन आतिशबाजी के साथ हुई भव्य महा आरती, जिले के सभी घाटों सहित  मालपुर कन्हैया संगम घाट में नर्मदा जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

(डिंडोरी) – डिंडोरी जिले के शहपुरा नगर क्षेत्र स्थित मालपुर कन्हैया संगम घाट में मां नर्मदा जयंती का पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति के साथ भव्य रूप से मनाया गया। पावन अवसर पर संगम घाट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और पूरा क्षेत्र “जय मां नर्मदा” के जयकारों से गूंज उठा।


कार्यक्रम के अंतर्गत श्रद्धालुओं द्वारा 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई, जिसे विधिविधान के साथ मां नर्मदा को अर्पित किया गया। चुनरी यात्रा में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई। ढोल-नगाड़ों और भजनों के बीच निकली यात्रा ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।


मां नर्मदा जयंती के अवसर पर संगम घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया। दीप, धूप, कलश और फूलों से घाट की भव्य सजावट की गई, जिससे संगम स्थल अलौकिक रूप में नजर आया। श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।


कार्यक्रम की कड़ी में आज शाम 6:30 बजे मां नर्मदा की भव्य महा आरती का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मा नर्मदा पूर्णिमा महाआरती  के तत्वावधान में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुय।
इसके साथ ही आयोजन स्थल पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। सेवा और समर्पण की भावना के साथ स्थानीय नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


मां नर्मदा जयंती के इस आयोजन ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!