Post Views: 46
शहपुरा जनपद पंचायत शहपुरा अतंर्गत कस्तूरी देवरी के हल हल धारा में श्रीमदभागवत पुराण एवं पार्थिव शिव लिंग के निर्माण का आयोजन दिनांक 24 जनवरी 2026 से हो रहा है जिसका समापन 31 जनवरी को पूर्णाहूति के साथ समापन होगा कथा का वाचन पंडित सुरेश कुमार दुबे शास्त्री के द्वारा किया जा रहा है गुरूवार की कथा में रूकमणी विवाह ,हरण ,समांतक मणी की कथा का प्रंसग बताया गया , शुक्रवार को सुदामा चरित्र,का प्रसंग बताया गया राजेश दुबे,भजन सिंह, मसराम जगदीश भवेदी ,सम्हर सिंह उईके ,महतं रविगिरी ,राजू बरमैया ,नरेश बरमैया ,सुरेश बरमैया एवं समस्त ग्रामीणो ने कथा में पहुच कथा रूपी अम्रत स्थान में भाग लेने की अपील की है।












