Post Views: 185
डिण्डौरी सागर जिला निवासी पैसठ साल का बुर्जग अपनी अस्सी साल की माता जी को व्हील चेयर पर मां नर्मदा की परिक्रमा करवा रहा है ग्राम भभूका तहसील राहतगड जिला सागर निवासी सुदामा नाथजी उम्र 65 वर्ष अपनी माता रामकली नाथजी को मां नर्मदा की परिक्रमा करवाने के संकल्प के साथ ओंमकारेश्वर से दस महीने पहले नर्मदा परिक्रमा की शुरूआत की थी सुदामा ने बताया कि वह अपनी मां को व्हील चेयर से परिक्रमा करवा रहा चूकि माता जी चल नहीं पा रही है ।












