Post Views: 136
शहपुरा – जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम चंदवाही गांव में दीपावली त्यौहार को लेकर ग्रामीण महिला घर की साफ सफाई लिपाई पुताई करने को लेकर गांव के पास ही मुरूम खदान में मुरम लेने के लिए गई हुई थी जहां मुरूम की खुदाई वक्त अचानक मुरूम खदान धसकने से एक महिला व एक बच्ची दब गई जिससे वह घायल हो गए तत्काल साथी लोगों की मदद से महिला ब बच्ची को खदान से बाहर निकाला गया और तत्काल शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया जिनका उपचार जारी है। जानकारी अनुसार गोमती बाई/ प्रेम लाल ग्राम चंदवाही और पिंकी पिता अम्मी प्रसाद कनोजिया घर की लिपाई के लिए मुरूम लेने दोपहर 12 बजे गांव के पास ही मुरूम लेने गई थी जहां यह घटना घटित हुई है।
