Search
Close this search box.

गोवर्धन पूजा के बाद मोनहारो ने  चराई गौ माता ,पकवानों का भोग लगाया गया गौ माता को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा। परीवा तिथि पर सुबह गोवर्धन जी का आकार बना सभी घरों में गोवर्धन पूजा की गई इसके बाद ग्रामीणों ने गौ माता को नहला कर उनको तरह तरह का कलर लगा कर फूलो से सजाया गया फिर घर मे बने पकवान ,पूड़ी खिचड़ी खिला कर पूजन उपरांत उनको  मैदान में एकत्र किया गया।


मौनहारो ने चराई गौ माता

प्रथा अनुसार मौनहार मौनी चराने से पहले बछिया के नीचे से दंडवत करते हुये ब्रत धारण करते है व उसी क्रम से शाम को तोड़ते भी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!