Search
Close this search box.

प्रोफ़ाइल पंजीयन की एंट्री तारीख 11 अक्टूबर तक, सत प्रतिशत पंजीयन पूर्ण कराए : सहायक आयुक्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।  आयुक्त जनजाति कार्य विभाग के आदेशानुसार कक्षा 1 से लेकर 12 तक के प्रत्येक अनुसूचित जाति जनजाति के विद्यार्थियों की प्रोफाइल जिसमें आधार समग्र आईडी जाति अपडेट करते हुए प्रोफाइल अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया है विकासखंड शिक्षा अधिकारी शहपुरा पी ड़ी पटैल के निर्देशन में समस्त जन शिक्षक की बैठक आहुत कर निर्देशित किया गया है समय सीमा के अंदर ही यह कार्य संपादित किया जाकर शत प्रतिशत बच्चों की प्रोफाइल अपडेट का कार्य किया जावे

अभियान का उद्देश्य

प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन हेतु महत्वपूर्ण अभिलेखों की उपलब्धता एवं डिजिटलाइजेशन सुनिश्चित किया जाना है ताकि भारत सरकार के निर्धारित मापदंड अनुसार पात्र विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का समय पर वितरण एवं उच्च शिक्षा में सरलता मे प्रवेश हो सके।

अभियान की रूपरेखा – जिला कलेक्टर के नेतृत्व में अभियान संचालन हेतु निम्नानुसार कार्ययोजना प्रस्तुत है।

संकुल स्तर पर कैम्प आयोजित किया जाएगा।
समस्त स्कूलों के प्राचार्य को अपनी शाला के शत-प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के जाति, आय, समग्र, आधार आधारित बैंक खाता के फॉर्म एवं अन्य अभिलेख कैम्प प्रारंभ होने के पूर्व तैयार कर रखने होगें।
कैम्प के क्रियान्वयन हेतु ‘कैम्प प्रभारी’ (प्राचार्य स्तर के अधिकारी) एवं एक लोक सेवा प्रबंधक/ कियोस्क ऑपरेटर नियुक्त होगा। कैम्प प्रभारी का दायित्व सभी विद्यार्थियों को कैम्प की तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित कराना एवं पत्रक-2 अनुसार कैम्प में की गई कार्यवाही संकलित करना।

अभियान की मॉनीटरिंग हेतु ब्लॉक प्रभारी, क्लस्टर अधिकारी, सह क्लस्टर अधिकारी की नियुक्ति की
जाएगी जो ब्लॉक स्तर अथवा जिला स्तर का अधिकारी होगा।
क्लस्टर प्रभारी, कैम्प प्रभारी एवं सहायक की नियुक्ति जिला स्तर से की जाएगी।
जिला ई-गवर्नेस की टीम एवं ई-दक्ष टीम कैम्प के संचालन एवं जानकारियों के डिजिटलीकरण में सहायता करेगी।

सहायक आयुक्त / जिला संयोजक जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास द्वारा जिला स्तर पर आयोजित समस्त कैम्प की मॉनीटरिंग एवं जानकारी संकलित की जाएगी।

अभियान अंतर्गत कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु निम्न कार्य किए जाएंगे-

ऐसे विद्यार्थी जिनके पास आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, आधार
आधारित बैंक खाता उपलब्ध नहीं है, उनके अभिलेखों का निर्माण कराया जाना।

  • ऐसे विद्यार्थी जिनके पास उक्त अभिलेख उपलब्ध हैं किंतु उनके अभिलेखों में सुधार की आवश्यकता
    हो, वांछित सुधार कराया जाना।
  • अभिलेख उपलब्ध होने एवं सही होने पर, इन अभिलेखों को समग्र पोर्टल पर अद्यतन कराया जाना।

सभी विद्यार्थियों का समग्र पोर्टल पर आधार आधारित बायोमेट्रिक eKYC कराया जाना।

जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित संस्था प्रमुखों द्वारा उक्त कार्य पूर्ण कराया जाना है

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!