Search
Close this search box.

बजाग पुलिस ने पकड़ी 115 लीटर अवैध शराब, वाहन सहित ज़ब्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Dindori.

डिण्डौरी पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह के निर्देशन पर जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को पूर्व में ही सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी के पालन में जिले भर में निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को थाना बजाग पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ.अमित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)

विवेक कुमार गौतम के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया। प्रातः करीब 07:00 बजे मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर थाना बजाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवहन का पर्दाफाश किया।
📍 स्थान: ग्राम पड़रियाडोंगरी, चील घर के पास
🚗 वाहन: सफेद रंग की ब्लोरो (एमपी 09 बीसी 9063)
तलाशी के दौरान वाहन में देशी एवं अंग्रेजी मदिरा की बड़ी खेप बरामद की गई —
देशी मदिरा प्लेन – 9 पेटी
जीनियस रम – 1 पेटी
जीनियस व्हिस्की – 1 पेटी
एम.डी. रम – आधा पेटी
पावर केन बीयर – 6 नग
सिग्नेचर – 6 पाव
ओल्ड मॉन्क – 2 पाव
मेजिक मूवमेंट – 4 पाव
💧 कुल मात्रा: लगभग 115.68 लीटर शराब
💰 कुल कीमत: लगभग ₹46,020/-
🚙 जब्त वाहन की अनुमानित कीमत: ₹3,00,000/-
वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। इस कार्रवाई में सउनि कृष्णपाल सिंह पन्द्रो, प्र.आर. शिवा पटेल, प्र.आर. गोविंद मार्को, प्र.आर. लालबहादुर परस्ते, चा.आर. आकाश अहिरवार एवं म.आर. शशि मरावी की सराहनीय भूमिका रही। थाना बजाग पुलिस द्वारा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सतत कार्रवाई जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!