Search
Close this search box.

जमीनी विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंस हत्या , एक की हालत गंभीर, जिला चिकित्सालय में भर्ती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


गोरखपुर -डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर के पोषक गांव लालपुर में सोमवार की शाम जमीनी विवाद के चलते खेत में धान कटाई कर रहें बाप सहित दो बेटों की विरोधियों द्वारा मौके पर ही नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई मृतक धर्म सिंह मरावी,65 शिवराज मरावी पिता धर्म सिंह,40 रघुराज पिता धर्म सिंह,28 जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे बेटे रामराज पिता धर्म सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ उसका इलाज जारी है


घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने घटना स्थल कि बारीकी से निरीक्षण कर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों निर्देशित करते हुए तत्काल आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए कहा हैं ।। वही गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना के संबंध में फिलहाल कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही हैं , उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से जुटे हैं,आगे की सूक्ष्म तरीके से जांच व विवेचना तथा आरोपियों की धरपकड़ के पुलिस महकमा लग गया हैं।


गौरतलब हैं दीपावली त्यौहार के ऐन मौके पर मृतकों के स्वजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया हैं, जबकि कि इस हादसे के बाद गांव में जहां दहशत का माहौल व्याप्त हैं वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ हैं।जबकि शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गाड़ासरई थाना की पुलिस बल गांव में मौजूद हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!