डिंडौरी : 11 अप्रैल, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने नगर परिषद शहपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर परिषद अधिकारी नगर परिषद शहपुरा एवं स्टाफ के मौजूदगी में बैठक कर नगर पालिका की गतिविधियों एवं बजट का जायजा लिया। नगर पालिका अधिकारी ने पार्क बनाने हेतु भूमि की मांग की। जिस पर तहसीलदार को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगर में लगे फुटपाथ के किनारे दुकानों को चिन्हित कर निर्धारित स्थानों पर सब्जी मंडी, चौपाटी और बस स्टेण्ड तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ शहपुरा तहसील में शहर के अन्दर मेन रोड पर सौन्दर्यीकरण बनाए रखने हेतु डिवाइडर तैयार कर सडक के किनारे पेड पौधे एवं लाइट लगाकर एवं नगर को सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए। अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा को नगर पालिका अधिकारी के साथ समन्वय करते हुए शहपुरा नगर में अमृत सरोवर, पेयजल पाइप लाइन, सीसी रोड, पार्क एवं नेशनल हाइवे पर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए। और जगह जगह आम जनता को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए ताकि आम जनता को पानी सुलभता से मिल सके। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शालनी अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश साहू, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, शहपुरा एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा, तहसीलदार पुष्पेन्द्र पेन्द्रो, सीएमओ सुखमन कुलेश, रितिका सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

शहपुरा में संचालित दीदी कैफे का किया औचक निरीक्षण
विकासखंड शहपुरा में संचालित दीदी कैफे का कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने औचक निरीक्षण किया। अवंतिका दीदी कैफे शहपुरा में कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने काउंटर पर बैठे मैनेजर संगीता बरमैया से वार्तालाप के दौरान आलुबंडा, डोसा, इडली, पराठा तैयार करने की तरीके पूछे, आपको एक दिन में कितना आय प्राप्त होता है जिसमें बताया गया कि एक दिन में 5 हजार से 10 हजार तक बिक्री होती रहती है जिसमें खाना बनाने वाले कुक से कलेक्टर ने मानदेय के संबंध में पूछा तब कुक ने बताया कि मुझे 10 हजार परिश्रम दिया जाता है। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने डोसा, मंगौडी खाया और साथ ही साथ अन्य अधिकारी ने भी खाकर अच्छी गुणवत्ता बताया। संबंधित दीदी कैफे के संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को और अच्छी बेहतर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, शहपुरा एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा, तहसीलदार पुष्पेन्द्र पेन्द्रो, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
