Search
Close this search box.

नगर के बड़ी देवी मढिया के रास्ते में चहूं ओर पसरी गंदगी ,सडको में बह रहा गंदा पानी,उत्क्रष्ट रोड में खंभे तो खडे पर बिजली नहीं जल रही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



शहपुरा आज से शारदेय नवरात्र प्रांरभ हो चुके है परन्तू नगर परषिद की लापरवाही का आलम यह है कि नगर का मुख्य मार्ग जो देवी मढिया तक जाता है उसमें चारो तरफ गंदगी पसरी हुई सडक के दोनो तरफ की नालिया गंदगी से बजबजा रही है साथ ही पूरे सडक पर घरो का गंदा पानी फैला हुआ है जिसे देख सुबह से ही भक्त नगर परिषद शहपुरा को कोसते नजर आये चूकि तीज त्यौहारो में सडक नाली की सफाई नहीं होगी तो कब होगी ।

साथ ही देवी मढिया को जोडने वाला दूसरा रास्ते जिसे उत्क्रष्ट रोड के नाम से करोडी की लागत से बनाया गया था जिसमें फुटपाथ के साथ रास्ते के दोनो तरफ लाईट की भी व्यवस्था थी परंतू करोडो रूपये खर्च होने के बाद भी आज यह रास्ता बिजली व साफ सफाई के लिए तरस रहा चूकि खंभे तो लगे है परन्तू उन खंभी में बिजली नहीं जलती है साथ ही इस रास्ते के दोनो तरफ गाजर घास व बेसरम के पौधो ने अपना कब्जा जमा लिया है नगर वासियो की अपील है कि इस रास्ते पर बिजली की व्यवस्था हो साथ ही नगर के अदंर रास्ते पर गंदा पानी बहाने वालो पर सख्त कार्यवाही करे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!