Search
Close this search box.

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर में किया गया जिसमें पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल बिलगाँव के छात्रों ने हासिल किया प्रथम स्थान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।  पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल बिलगाँव जिला डिंडोरी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने 25 दिवसीय कार्य योजना के तहत आज दिनांक 25/10/2024 को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर में किया गया जिसमें पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल बिलगाँव के छात्र चेतराम बरमैया ने विद्या वैभव में एवं विवेक साहू ने डिजिटल क्वेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर डिंडोरी जिला को,गौरवांवित हैं । तथा इन छात्रों का चयन राज्य स्तर पर किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डिंडोरी श्री रति सिंह ए.डी.पी.सी. आशीष पांडे , आलोक जैन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , प्रभारी प्राचार्य  आर के साहू एवं मार्गदर्शक शिक्षक  ए पी झरिया शांतिराम साहू ओमप्रकाश साहू दियाराम साहू, राहुल पाठक, पूजा साहू ,किरण बघेल एवं अनुपमा गुप्ता ने बधाई दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!