Post Views: 179
शहपुरा। पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल बिलगाँव जिला डिंडोरी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने 25 दिवसीय कार्य योजना के तहत आज दिनांक 25/10/2024 को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर में किया गया जिसमें पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल बिलगाँव के छात्र चेतराम बरमैया ने विद्या वैभव में एवं विवेक साहू ने डिजिटल क्वेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर डिंडोरी जिला को,गौरवांवित हैं । तथा इन छात्रों का चयन राज्य स्तर पर किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डिंडोरी श्री रति सिंह ए.डी.पी.सी. आशीष पांडे , आलोक जैन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , प्रभारी प्राचार्य आर के साहू एवं मार्गदर्शक शिक्षक ए पी झरिया शांतिराम साहू ओमप्रकाश साहू दियाराम साहू, राहुल पाठक, पूजा साहू ,किरण बघेल एवं अनुपमा गुप्ता ने बधाई दी है।
