Post Views: 97
शहपुरा। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत पूरे तहसील क्षेत्र के विभिन्न मार्गो पर करोडो रूपये की लागत से सडको का जाल बिछाया गया है इन सडको की अधिकतम भार झमता आठ टन वाहन की है परन्तू इन सडको पर आठ टन से अधिक भार झमता वाले वाहनो के दौडने से सडके टूट रही है जिससे शासन को नुकसान हो रहा है इन सडको पर अवैध रेत और गिट्टी के हाईवा दौड रहे है जिसको देखते हुए महाप्रबधंक मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण इकाई डिण्डौरी ने एसडीएम शहपुरा को शिकायत भी किया है ं
