Post Views: 164
डिंडोरी। जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर धमनगाँव ठाकुर टोला में कृषक करणपाल ठाकुर की धान की फसल लगभग 50 कुंटल की खरी खलिहान में गहाई के लिए रखी हुई थी जिसमें रविवार को लगभग 11 से 12 बजे के बीच अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई कृषक के द्वारा खलिहान में रखी धान की खरी में आग लगने की सूचना 100 डायल सहित फायर ब्रिगेड को दी गई जब तक फायर ब्रिगेड वाहन घटना स्थल पहुंचता आधी से अधिक फसल जलकर राख हो चुकी थी।
