डिंडोरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारिस ईश्वरीय विश्वविद्यालय डिंडोरी द्वारा 89वीं महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर, डिंडोरी में माँ नर्मदा जी डेम घाट पर त्रिदिवसीय द्वादश ज्योतिलिंगम का प्रदर्शनी और आध्यात्मिक चरित्र निर्माण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के संध्याबेला के दीप प्रज्वलन में मेकलसुता कॉलेज के प्राचार्य बी एल द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया , वरिष्ठ पार्शद रजनीश राय, समाजसेवी अशोक अबधिया और पी एन अवस्थी जी एवं सभी शिवभक्तों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए और आयोजन की सराहना की।
विशेष संस्था की संचालिका ब्रह्माकुमारी संगीता बहन जी ने संस्था का परिचय एवं द्वादश ज्योतिलिंग का आध्यात्मिक रहस्य से जनसमूह को अवगत कराया। उनके विचारों ने उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित किया।
इस आयोजन में स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया और आध्यात्मिक ज्ञान और शांति का अनुभव किया। संस्था के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह आयोजन आध्यात्मिक ज्ञान और शांति के प्रसार के लिए किया गया है। हम इस आयोजन के लिए सभी सहयोगियों और स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त करते हैं।
