डिंडौरी : 27 फरवरी, 2025
शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे की अध्यक्षता में आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास विजन डाक्युमेंट के लिए तीसरे चरण की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, जनपद सदस्य श्रीमती कीर्ति गुप्ता सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए आगामी 5 वर्ष का विकास विजन डाक्युमेंट को तैयार जा रहा है। जिसका उद्देश्य क्षेत्र के परिदृश्य और विकास हेतु आगामी वर्षां के लिए कार्य योजना बनाना है। उन्होंने उक्त संबंध में सभी संबंधित विभागों द्वारा प्रस्तावित विचारों पर चर्चा की। विकास विजन डाक्युमेंट शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के भविष्य को दृष्टिगत रख बनाया जा रहा है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा, रोजगार, अधोसंरचना, कृषि, उद्योग, सुशासन, सड़क, छात्रावास आदि विषयों को समाहित किया जाएगा। विधायक श्री धुर्वे ने सभी संबंधित विभागों से शहपुरा के विकास मॉडल के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। जिसमें विभागों द्वारा अंतिम रूप से विकास विजन डाक्युमेंट का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया। विजन डाक्युमेंट के लिए सभी विभागों ने विस्तार से कार्ययोजना प्रस्तुत कर आगामी वर्षों के विकास के लिए प्रस्ताव रखे। प्रस्तुत प्रस्तावों में सड़क निर्माण, आंगनवाड़ी निर्माण, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, पेयजल आपूर्ति, कृषि विस्तार आदि से सम्बंधित प्रस्ताव शामिल किये गए। जिस पर विधायक श्री धुर्वे ने विभागीय अधिकारियों से बिंदुवार विस्तृत चर्चा की। विधायक श्री धुर्वे ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सभी संबंधित विभागों ने विकासात्मक प्रस्ताव प्रस्तुत किये है, जिससे सभी ग्रामों तक मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं पहुंचाई जा सके। विकास विजन डॉक्यूमेंट में ऐसे प्रस्ताव प्रस्तावित किये है,जो बहुउद्देशीय और बहुआयामी आवश्यकता को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने प्रस्तुत प्रस्तावों पर आवश्यकतानुसार सुझाव दिए और विभागीय प्रारूप में प्रस्तावित सुझावों को शामिल करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को कहा, जिससे प्रभावी विकासात्मक कार्यों को किया जा सके।
