Post Views: 211
शहपुरा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे 2 अक्टूबर को कल्याण केंद्र बरगांव में लगने वाले बृहद स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । शिविर में दस हजार मरीजो को निःशुल्क में इलाज मिलेगा इस शिविर में सिकल सेल एनीमिया, के साथ सभी रोगों का इलाज मिलेगा साथ ही दिव्यांगों को मौके पर ही परीक्षण कर प्रमाण पत्र के साथ ट्राई साइकल ,व उपकरण भी वितरित किये जावेंगे












