शहपुरा शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्रि के शुभ अवसर पर नारायणी महिला संगठन शहपुरा के तत्वाधान में दो दिवसीय वृहद स्तरीय गरबा महोत्सव का आयोजन रानी दुर्गावती स्टेडियम शहपुरा में हर्ष से संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है की मुख्य अतिथि आईएएस ऐश्वर्य वर्मा एसडीएम शहपुरा गरबा महोत्सव में पहुंचकर सभी का उत्साह वर्धन किया।
दो दिवसीय गरबा महोत्सव के प्रथम दिवस फ्यूजन गरबा कुशल प्रशिक्षको के माध्यम से कराया गया द्वितीय दिवस प्रतियोगी गरबा में 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें नन्ही मुन्नी बालिकाएं माताएं बहने किशोरियों ने धार्मिक देवी गीतों पर गरबा डांडिया की सुंदर प्रस्तुति दी।
विजेता स्थान प्राप्त प्रथम 6
छः प्रतिभागियों प्रथम आस्था सोनी द्वितीय श्रुति अग्रवाल तृतीय आरजू गोस्वामी चतुर्थ देवांशी कारपेंटर पंचम आद्या अग्रवाल षष्ठम पूजा यादव को प्राइज मनी से पुरस्कृत किया गया एवं बाल वर्ग के सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट से सम्मानित किया गया समस्त अतिथियों एवं सहयोगियों को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
गरबा महोत्सव के मुख्य अतिथि एसडीएम ऐश्वर्या वर्मा ने सभी का उत्साह वर्धन करते हुए कहा एक साथ एक स्थान पर 300 प्रतिभागी बालिकाओं महिलाओ माता बहिनों का इतनी सुरक्षा एवं स्वस्थ वातावरण में सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करना एक अच्छी सांस्कृतिक पहल तो है ही इसके साथ ही नारी सशक्तिकरण एवं सामुदायिक सहभागिता का भी बहुत अच्छा उदाहरण है नारायणी महिला संगठन के द्वारा यह किया गया यह प्रशंसनीय है इनका उद्देश्य बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने का भी है तो महिला सशक्तिकरण हेतु शासन प्रशासन की ओर से भी संभव मदद की जावेगी।ऐसे आयोजन से बेटियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और निर्भय नारी का संकल्प पूरा होता है। हम सभी इतने स्वस्थ्य मनोरंजन के साथ उत्सव की महोत्सव की तरह मना रहे है यह बहुत प्रसंशनीय है।
गरबा महोत्सव के सफल अयोजन हेतु आयोजकों एवं समस्त सहयोगियों को शुभकामनाएं धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आर एस गुरुदेव नगर निरीक्षक श्री शिवलाल मरकाम श्रीमती शालिनी अरुण अग्रवाल नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमती उषा गुलवानी श्रीमती अनीता अग्रवाल श्रीमती रेखा गौलिया रही कार्यक्रम को सफल बनाने में नारायण महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रानी गुप्ता एवं सदस्य श्रीमती उषा गुलवानी अनीता अग्रवाल रेखा गौलिया बबीता सोनी शालिनी अग्रवाल प्रीति श्रीवास्तव तृप्ति सिन्हा राशि साहू रितु साहू रत्ना सोनी अभिलाषा सोनी सुषमा गुप्ता ज्योति सोनी नीरज अग्रवाल शोभा गुप्ता अनामिका गुप्ता पूजा गुप्ता मंजू राय माधवी अग्रवाल मोहिनी अवधिया पिंकी सोनी किरण गुप्ता राधिका गुप्ता रानू गोलदार अनीता अग्रवाल सुशीला साहू स्वाति सोनी उषा अग्रवाल मंजू सोनी एवं प्रशिक्षक हरदा एडीसी के अभिराज राजा एवं अश्विनी रहे सहयोगी कार्यक्रम का संचालन डॉ खुशबू गुलवानी एवं शिक्षक अश्विनी कुमार साहू ने किया
