Search
Close this search box.

शहपुरा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, करीब 73 लीटर शराब के साथ पौने दो लाख का मशरूका जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डोरी।   पुलिस कप्तान डिंडोरी श्रीमती वाहिनी सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने आदेशित किया गया है जिस कारण संपूर्ण जिले में लगातार बड़ी कार्यवाही हो रही है।
पुलिस कप्तान डिंडोरी के निर्देश पर तथा अति पुलिस अधीक्षक डिंडोरी  जगन्नाथ मरकाम एवं sdop शहपुरा  मुकेश अविद्रा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24/2/25 को थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्काल टीम गठित कर रेड कार्यवाही कर मेंहदवानी रोड ग्राम चरगांव के पास बने खलिहान के घर से आरोपीगण प्रेम साहू पिता प्रमोद साहू 21 साल , मोहित पिता हेतराम बरमैया उम्र 23 साल दोनों निवासी शाहपुरा के कब्जे से करीब 73 लीटर शराब जिसकी कीमत 63480/- तथा 1 मोटर साइकिल कीमती 100000/- कुल मिलाकर 163480/- का मशरूका जप्त किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार, स उ नि मुकेश बैरागी,नंद किशोर झरिया, प्र आर आदित्य शुक्ला, प्रवीण अवस्थी, आर. अभिषेक पांडे,गोविंद चौरे, मांगीलाल सोलंकी, लोकेंद्र भदौरिया, भरत कुशवाहा, महिला आर. अंशिता, कुसुम चालक तुलसीदास यादव की मुख भूमिका रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!