Search
Close this search box.

डिण्डौरी जिले में नवरात्रि के प्रथम दिन मंदिरों और पंडालों में विराजित हुई माता भवानी,, करौंदी में वृन्दावन धाम से पधारे प्रख्यात पुराणवाचक पंडित गिरधारी जी महाराज द्वारा संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का किया जा रहा वाचन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारी संख्या में कथा सुनने पहुंच रहे श्रद्धालु


शहपुरा।   मां जगत जननी आदि शक्ति भवानी की आराधना का पावन पर्व  नवरात्री  प्रारंभ हो गए हैं। नवरात्रि के अवसर पर भक्तों के द्वारा जगह-जगह मां दुर्गा व माता महाकाली की प्रतिमा स्थापित कर उनकी विधि-विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। इसी तारतम्य  में शहपुरा विकासखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है।
यहां शहपुरा विकासखंड अंतर्गत शिवशक्ति चौक करौंदी की देवी मढ़िया में आज नवरात्रि के प्रथम दिन से ही संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण की कथा का आयोजन चल रहा है।

माता की चैतन्य झांकी

यहां वृन्दावन धाम से पधारे प्रख्यात कथावाचक पंडित गिरधारी शरण महाराज के द्वारा लगातार माता भगवती के चरित्रों और प्रसंगों का वर्णन किया जा रहा है। संगीतमय देवी कथा पुराण की कथा को सुनने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग कथा स्थल तक पहुंच रहे हैं। पुराण के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसको पूरे गांव में भ्रमण कराया गया । इस दौरान भक्तों ने बैंड-बाजे की धुन पर जमकर नृत्य किया। मातारानी की सजीव झांकी आकर्षक का केंद्र बनी रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!