Search
Close this search box.

पुण्य सलिला मां नर्मदा के कन्हैया संगम मालपुर घाट को दूषित की रहे मुर्गा मांस बेचने वाले ,नायब तहसीलदार शैलेश गौर ने कहा सख्ती से कार्यवाही करने आरआई को दिये निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


शहपुरा। जनपद मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित पुण्य सलिला नर्मदा जी के कन्हैया संगम मालपुर में बुधवार के दिन बाजार का आयोजन होता है और वहां पर बाजार के दिन अण्डा मुर्गी और मांस वाले नर्मदा जी के किनारे व कल्प वृक्ष पीपल ,बड के वृक्ष के नीचे दुकान लगात है और वही व मासं ,मछली,मुर्गा बेचकर उसका पूरा कचडा पख्ंा,अतडी फैला कर चले जाते है और नर्मदा जी किनारे भी फेक कर चले जाते है जिसके लिए ग्रामीणो में भारी आक्रोश है वही पूरे मामले की जानकारी नायब तहसीलदार शैलेश गौर को दी गई तो उन्होने तत्काल संबधित आरआई को मामले में ग्राम पंचायत के साथ मिलकर कडी कार्यवाही कर सूचित करने के लिए निर्देशित किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव की विद्यालय समिति की बैठक संपन्न-विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धियों की सराहना, विद्यालय विकास के लिए दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!