Search
Close this search box.

2 अक्टूबर 2024 को आयोजित ” निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर” के लिये गांव गांव चल रहा प्रवास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।  जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल बरगांव-शहपुरा, जिला – डिण्डौरी द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को आयोजित ” निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर” निमित्त शहपुरा विकासखंड के अंतिम छोर में स्थित ग्राम देवरी माल में जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल गौसदन (JKKM Bargaon) सदस्य डॉ. प्रकाश झारिया जी, डॉ. बी. के. बाजपेई जी एवं अनुपम प्रताप सिंह , मीडिया प्रभारी जबलपुर का प्रवास हुआ। डॉ. बी. के. बाजपेई जी द्वारा ग्रामवासियों को स्वास्थ्य की जांच और उपचार व शिविर की जानकारी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई । डॉ. बी. के. बाजपेई ने ग्रामवासियों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए अपने संबंधित जनों, रिश्तेदारों और आसपास के गांवों के लोगों को इस शिविर की जानकारी व शिविर में पहुंच कर लाभान्वित होने हेतु आग्रह किया गया। डॉ. प्रकाश झारिया  द्वारा “सक्षम भारत समर्थ भारत”“नर सेवा नारायण सेवा” के इस पवित्र कार्य हेतु मुन्ना सिंह  को वॉलिंटियर बनाया गया एवं उनके द्वारा हरि सिंह का पंजीयन कराया गया। बैठक के समापन में ही सभी ग्रामवासियों को ” निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर” से संबंधित पंपलेट्स वितरित किए गए।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!