Search
Close this search box.

पुलिस परेड मैदान डिंडौरी में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास और गरिमापूर्वक मनाया गयाकलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, मुख्यमंत्री जी के संदेश का किया वाचन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 26 जनवरी, 2026
पुलिस परेड मैदान डिंडौरी में 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस पर्व का जिला स्तरीय कार्यक्रम हर्षोल्लास और गरिमापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली और जनता के नाम माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया व पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने खुले आसमान में गुब्बारे छोड़कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पुलिस बैंड द्वारा धुन पर राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान गाया गया। इस अवसर पर डिंडौरी विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, नगर पंचायत डिंडौरी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, डीएफओ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अमित वर्मा, अपर कलेक्टर  जेपी यादव, सीईओ जिला पंचायत  दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर  वैद्यनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियांशी जैन, डिप्टी कलेक्टर  अक्षय डिगरसे,  कैलाशचंद जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष  चमरू सिंह नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू ब्यौहार, जनपद पंचायत अध्यक्ष डिंडौरी श्रीमती आशा सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा रूद्रेश परस्ते,  अवधराज बिलैया,  नरेद्र राजपूत,  आशीष वैश्य,  अशोक अवधिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सर्वप्रथम परेड निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। परेड में 36वीं बटालियन एसएफ, जिला बल डिंडौरी, जिला महिला बल, होम गार्ड, वनपाल दल, रेड क्रॉस और शौर्या दल सहित स्थानीय स्कूलों के दल शामिल हुए। मुख्य अतिथि के द्वारा परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया गया और परेड में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को पुरूस्कृत किया गया। शालेय छात्र-छात्राओं के द्वारा पीटी प्रदर्शन किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरस्वती ज्ञान मंदिर प्रचीन डिंडौरी, कन्या कस्तूरबा उ.मा.वि. डिंडौरी, कन्या शिक्षा परिसर डिंडौरी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करंजिया, सरस्वती शिशु उ.मा.वि. डिंडौरी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी द्वारा सांस्कृतिक और देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं द्वारा जय जवान-जय किसान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, लोक संस्कृति आदि विषयों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया। जिसमें प्रथम स्थान कस्तुरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडौरी को मिला।
योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित झांकियां निकाली गई
26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में विभागीय योजनाओं पर आधारित झांकियॉ निकाली गई। झाकियों में विभागों के द्वारा शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया था। जिससे कार्यक्रम में पहुचे नागरिक झाकियों में विभागीय योजनाओं का अवलोकन कर सके। इस अवसर पर वन विभाग की मानव और जीवों के मध्य संबंध बताती झांकी, जनजातीय कार्य विभाग जनमन योजना पर आधारित झांकी, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित नगर परिषद की झांकी, कृषि विभाग डिंडौरी, जलजीवन मिशन को प्रदर्शित करती पीएचई विभाग की झांकी, बाल विवाह रोकने का संदेश देती महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी, लखपति दीदी को प्रदर्शित करती ग्रामीण आजीविका मिशन की झांकी, यातायात नियमों का पालन कराने का संदेश देती यातायात पुलिस विभाग की झांकी सहित अन्य विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं की झांकियों ने उपस्थित जनसमुदाय का मनमोह लिया। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने झॉकी प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने विभागों को पुरूस्कृत किया। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी और विभागीय कार्यां में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुरूस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!