गोरखपुर -डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में इन दिनों जलजीवन मिशन योजना के सफल संचालन को लेकर विभाग सहित जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं। परिणामस्वरुप नियमित पानी का सप्लाई नहीं होने से आमजन सुबह से रात तक पानी के इंतजाम में भटकने मजबूर हैं।
हालांकि कि पानी सप्लाई का निरंतर न हो पाने के एक पीछे का एक वजह यह भी सामने आ रहा है कि कस्बा में इन दिनों सड़क चौड़ीकरण के साथ नाली निर्माण चल रहा हैं। इसमें पाइपलाइन टुट फूट हो रहें हैं यघपि पानी सप्लाई न रुके इसलिए इसका तत्काल मरम्मत कराया जाना आवश्यक हैं किंतु यहां ऐसा नहीं देखा जा रहा हैं।

एक दिन के अंतराल में आता हैं पानी -कस्बा के नागरिक काशी सारीवान ने बताया कि वर्तमान में जलजीवन मिशन का यह आलम है इससे लोगों को नियमित पानी नहीं मिल रहा हैं रविवार को उसके वार्ड में केवल पांच मिनट पानी आया हैं यह पूरे तरह से असफल हैं। कस्बावासी बताते हैं कि इस सप्ताह के प्रारंभ से अंत के दिनों तक दो दिनों तक तो लोगों को पानी ही नहीं मिला आमजन दिनभर इंतजार करते करते थक गए आखिरकार शाम को अंधेरे में दूर जाकर पीने का पानी लेकर आएं।इसी प्रकार से रविवार को कुछ क्षेत्रों में दस मिनट तो कहीं पांच मिनट तक पानी का सप्लाई किया गया लगातार ऐसे हालातों के बनने से परेशान होकर लोगों ने जवाबदारों को इस पर ध्यान देने की बात कहते हुए रोजाना पानी मिले ऐसी व्यवस्था बनाने की बात पर बल दिया हैं।
बंद हो गये पटरियों के हैंडपंप – स्थानीय नागरिकों ने आक्रोशित लहजे में बताया कि एक तो चाहें जब पानी की सप्लाई रोक देते हैं दूसरा जब से हाइवे के चौड़ीकरण का काम प्रारंभ हुआ है तब से पटरियों पर लगें हैंडपंपों को उखाड़ वहां सड़क बनाने के लिए बंद कर दिया गया हैं इसलिए अब पानी के इंतजाम में करने में लोग हांफ जातें हैं ऐसे परिस्थितियों में या तो पैसा देकर पानी भरवाना पड़ता हैं या दूर जाकर लाना पड़ता हैं। यघपि कस्बा के लोगों को अतिरिक्त खर्च और समय की बर्बादी के चलते दोनों सूरतों में नुकसान हो रहा हैं।
गंभीर नहीं हैं जिम्मेदार -जलजीवन मिशन के सफल संचालन और लोगों को प्रतिदिन पर्याप्त मिलें इसके लिए जिम्मेदार गंभीर नजर नहीं आतें।इस अव्यवस्था को लेकर स्थानीय नागरिकों के मन में बेहद नाराजगी हैं उनका आरोप हैं कि जिन पर इसके देखरेख का जिम्मा हैं उन्हें हरसंभव प्रयास कर पानी का सप्लाई किया जाना चाहिए किंतु वह ऐसे मूलभूत सुविधा देने में भी उदासीन हैं।यह उनके के अधिकार का हनन किया जाना जैसा है बहरहाल कस्बावासियों ने उच्चाधिकारियों से मांग किया हैं कि कस्बा में नियमित और पर्याप्त पानी का सप्लाई रोज किया जाएं ऐसी व्यवस्था अविलंब बनाया जाएं।
-जलजीवन मिशन का सफल क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा नियमित पेयजल मिलना चाहिए अब त्यौहार की तैयारी करें कि पानी के भटकें समझ नहीं आता क्या किया जाए यघपि इस प्रमुख मामले में जिम्मेदारों का अनदेखा करना दुखदाई होता जा रहा हैं।
समस्या इतनी बड़ी तो होती नहीं कि आएं दिन पानी का सप्लाई रोकना पड़े इच्छा शक्ति की कमी है यह उसी का नतीजा हैं ।पूरा कस्बा पेयजल को लेकर खासा परेशान हैं।यघपि आमजन को पानी चाहिए इसके लिए आप क्या प्रयास कर सकते हैं यह आपके क्षमता पर निर्भर करता हैं।
रीतेश टेकाम किसानटोला गोरखपुर
कस्बा के अंदर पानी को लेकर लोग काफी परेशान हैं,जो इसका संचालन कर रहें हैं उनसे बात हुई हैं सड़क चौड़ीकरण के चलते पाइपलाइन डिस्टर्ब हो रहा हैं। यघपि मेरा व्यक्तिगत प्रयास हैं कि कल से कस्बावासियों को नियमित पानी मिलें ऐसी व्यवस्था शीघ्र बनाया जा रहा हैं।
रागिनी राय उपसरपंच ग्राम पंचायत गोरखपुर
