Search
Close this search box.

एसडीएम शहपुरा ने की राशन दुकानों में नवाचार की शुरुआत ईकेवाईसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ,राशन दुकान विक्रेताओं को बांटे खाद्यान्न रखने हेतु बड़े टब और चटाई,शहपुरा एस.डी.एम. की अनूठी पहल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


शहपुरा।  दिनांक 23/04/2025 को शहपुरा एस.डी.एम. आईएएस  ऐश्वर्य वर्मा की अध्यक्षता में बैठक ली गई जिसमें विकासखंड शहपुरा एवं मेंहदवानी के बहुउद्धेशीय कृषि साख समितियों / उपभोक्ता भंडारो एवं महिला स्वः सहायता समूहों द्वारा संचालित की जाने वाली शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता एवं प्रबंधक उपस्थित थें । समीक्षा में पाया गया कि जनपद मेंहदवानी में संचालित 47 उचित मूल्य की दुकानों में विक्रेताओं द्वारा कुल 79587 उपभोक्ताओं में से 64471 की ईकेवाईसी किया जाना पाया गया है जिसका प्रतिशत 81 था , इसी प्रकार शहपुरा जनपद अंतर्गत 69 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से संबद्ध 117560 उपभोक्ताओं में से 95459 उपभोक्ता सदस्यो की ईकेवाईसी किया जाना पाया गया है जिसका प्रतिशत 81 है इनमें एस.डी.एम. ऐश्वर्य वर्मा ने 14 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं जिनकी ईकेवाईसी 90 प्रतिशत हो गई है उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप निःशुल्क बड़े टब एवं फ्लोर चटाई मेट दिया गया एसडीएम शहपुरा द्वारा विगत दिनों कई शासकीय उचित मूल दुकानों के निरीक्षण में यह पाया गया था कि विक्रेताओं द्वारा चावल एवं गेहूं को बोरियों से नीचे फर्श पर पलट कर उपभोक्ताओं को वितरण किया जाता है जिसमे अनाज में कचरा या डस्ट आने की संभावना रहती है। अब सभी राशन दुकानों में वितरण के समय फर्श में प्लास्टिक की चटाई बिछाकर 100 किलोग्राम क्षमता वाले बड़े प्लास्टिक के टबों में गेहूं एवं चावल रखे जाएंगे जिससे उपभोक्ताओं को वितरण के समय खाद्यान्न नीचे गिरकर खराब नहीं होगा इसके अतिरिक्त सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में नियमित साफ सफाई करवाने एवं अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए इसके शहपुरा एस.डी.एम. ने वह जिन विक्रेताओं की ईकेवाईसी 90 प्रतिशत से कम है उन्हे सख्त हिदायत देते हुये आगामी 30 अप्रैल 2025 के पूर्व शतप्रतिशत ईकेवाईसी करने के निर्देश देकर कहा है कि वे उनके दुकान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में शिविर दिनांक को मौजूद रहकर पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक तथा स्थानीय कोटवार की मदद से मुनादी कराकर ईकेवाईसी कार्य को पूरा करें साथ ही जो वृद्ध एवं विकलांग है चलने फिरने में असमर्थ है उनकी ईकेवाईसी घर घर जाकर की जावे। बैठक में मोबाइल एप्प मेरा ईकेवाईसी एप्प से किस प्रकार ईकेवाईसी करनी है इसका विधिवत् प्रशिक्षित भी किया गया है मोबाइल ऐप की सहायता से छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों का ई केवाईसी आसानी से हो सकती है बैठक में सभी विक्रेताओं को सहायक आपूर्ति अधिकारी जयंत असराठी के द्वारा ई केवाईसी से शेष बचे हुए हितग्राहियों की सूची सभी विक्रेताओं को उपलब्ध करवाई गई सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि उक्त सूची में से मृत /विवाह/डुप्लीकेट/अस्तित्वहीन हितग्राहियों की पहचान कर उनकी जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों को देकर उन्हें संबंधित राशन दुकानों से हटाने की कार्रवाई की जाए, तथा शेष बचे हितग्राहियों कीई केवाईसी 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए चूंकि आगामी माह से स्मार्ट पीडीएस व्यवस्था लागू होने के मद्देनजर एस.डी.एम. शहपुरा ने पात्र राशन पात्रता पर्चीधारी उपभोक्ताओं से अपील करते हुये कहा गया है कि वे 30 अप्रैल 2025 के पूर्व समीपस्थ राशन दुकान पर जाकर अपना व अपने परिवार के समस्त सदस्यों की ईकेवाईसी करा लें , जो एन्ड्राईड मोबाइल धारक है वे गूगल प्ले स्टोर से भी मेरा ईकेवाईसी एप्प को डाउनलोड कर स्वयं ईकेवाईसी कर सकते है, जिससे आगामी समय पर स्मार्ट पीडीएस व्यवस्था के तहत उन्हे राशन की सुविधा निर्बाध रूप से मिलती रहे ।

इन विक्रेताओं ने किया है ई केवाईसी में उत्कृष्ट कार्य सलैया पायलीघुघरी करौंदी चंदवाही गुतलवहा महद्वाणी सरसडोली पड़रिया सरवाही भिलाई दुलोपुर दलकाखमरिया दलकासरई टिकरिया

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!