Post Views: 214
शहपुरा। ऐश्वर्या वर्मा अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा के निर्देशन में एवं पुष्पेंद्र पंद्रे तहसीलदार शहपुरा के नेतृत्व में राजस्व टीम अमित तिवारी , सोहन श्याम, गरीबा यादव, आनंद डेहरिया द्वारा मेहदवानी में अवैद्य परिवहन करते हुए ग्राम कठौतिया में ओवरलोड रेत के 07 ट्रेक्टर को जब्त किया पंचनामा तैयात कर थाना मेहदवानी की अभिरक्षा में अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया आगे की कार्यवाही खनिज विभाग के द्वारा की जावेगी ,मामले में तहसीलदार शहपुरा पुष्पेंद्र पन्द्रे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके बाद कार्यवाही की गई है व यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
