शहपुरा ।
शहपुरा थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मारुति सुजुकी सेलेरियो कार क्रमांक MP-20 CM-2386 से 88 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 67 हजार रुपए बताई गई है।
पुलिस ने इस प्रकरण में दो आरोपियों दुर्गेश असाटी पिता तामेश्वर असाटी (31 वर्ष), निवासी मानिकपुर, छोटू कुंजाम पिता जगत सिंह कुंजाम (32 वर्ष), निवासी आमाखोह को गिरफ्तार किया है |
थाना प्रभारी अनुराग जामदार के निर्देशन में गठित टीम में
ASI राकेश यादव, प्रधान आरक्षक कमलेश मरावी तथा आरक्षक अजय यादव ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को रोककर तलाशी ली।
वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
दोनों आरोपी बिना वैध लाइसेंस के शराब का परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने शराब व वाहन को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।
मामले की विवेचना जारी है।











