Search
Close this search box.

थाना स्लीमनाबाद पुलिस का गिरफ़्तारी वारंटीयो पर शिकंजा , पुलिस द्वारा कॉन्बिंग गस्त में गिरफ्तारी वारंटी की धर पकड़ की गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्लीमनाबाद।    पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन (भा. पु.से) के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डहरिया एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिलिमनाबाद निरीक्षक अखिलेश दहिया के द्वारा अपनी टीम के साथ दिनांक 28/09/2024 को कांबिंग गस्त के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटी की धर पकड़ की गई है जिसमे 10 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गए जो आरोपी नरेंद्र यादव, शंकर यादव उर्फ राम शंकर, संजय बर्मन,रतन बर्मन एवं करिया कोल को गिरफ्तार कर दिनांक 29.9.2024 को माननीय न्यायालय जिला कटनी में पेश किया जो माननीय न्यायालय द्वारा उपरोक्त सभी का जेल वारंट बनाया गया जिन्हें जिला जेल कटनी में दाखिल किया गया ।

उल्लेखनीय भूमिका– उप निरीक्षक संतोष बडगैया, काशीराम झारिया, सऊनि केशव दुबे, ज़ुबेर अली प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा तेज प्रकाश आरक्षक आशिष ,सौरभ पटेल, दीपक, विशाल की रही

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!