Search
Close this search box.

जिला डिण्डौरी में “राष्ट्रीय सायबर जागरूकता माह” के अंतर्गत विशेष जनजागरूकता अभियान आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी

जिला डिण्डौरी में “राष्ट्रीय सायबर जागरूकता माह” के अवसर पर “आपकी पहचान कोई खिलौना नहीं है” विषय पर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को सायबर अपराधों से बचाव एवं ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
यह अभियान जिले के विभिन्न ग्रामों एवं कस्बों — कस्बा शहपुरा ,ग्राम नरिया, कस्बा बजाग, ग्राम बोंदर, ग्राम देवरी तथा ग्राम कठोतिया में संचालित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों, अभिभावकों एवं बच्चों को सायबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जैसे कि –
अज्ञात लिंक पर क्लिक न करना,
व्यक्तिगत जानकारी या बैंक विवरण साझा न करना,
सोशल मीडिया पर अपनी पहचान सुरक्षित रखना,
संदिग्ध संदेशों एवं कॉल से सावधान रहना।
अभियान के माध्यम से उपस्थित नागरिकों को सायबर अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया तथा बच्चों को भी ऑनलाइन गेमिंग एवं सोशल मीडिया उपयोग में सतर्क रहने की सलाह दी गई।
इस पहल का उद्देश्य आमजन को डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग बनाना एवं सायबर अपराधों के विरुद्ध सामूहिक चेतना का निर्माण करना है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!