Post Views: 164
शहपुरा। नगर से 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम अमेरा में नव जागृति दुर्गोत्सव समिति अमेरा के द्वारा मनोहारी प्रतिमा की स्थापना की गई है ग्राम के बाबा ठाकुर बताते है कि अमेरा में स्थापित माता की प्रतिमा के दर्शन के लिये श्रद्धालु दूर दूर से आते है साथ आकर्षण सनज सज्जा भी की गई है ,आज हवन भंडारे के साथ ग्राम बिहार के बाद माता की प्रतिमा का देर शाम मालपुर घाट में विसर्जन किया जावेगा।

