Search
Close this search box.

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक संपन् , अवैध परिवहन की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 25 अगस्त, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण मुद्दों पर समीक्षा की गई। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए एवं योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक सही समय पर पहुंचे।
उन्होंने अवैध परिवहन की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु स्थापित चेक पोस्ट की प्रभावशीलता की समीक्षा की और निगरानी मजबूत करने के निर्देश दिए। खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही की जानकारी ली। डुप्लिकेट और समय पर ई-केवाईसी से संबंधित प्रगति पर विभागीय समीक्षा की। पेंशन, समग्र रजिस्ट्रेशन, बीज, खाद वितरण जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। और राजस्व एवं वन अधिकार पत्र से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सीएमओ नगर परिषद को सीएम हेल्पलाइन, ईकेवाइसी की प्रगति एवं लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार परिवहन अधिकारी डिंडौरी को सीएम हेल्पलाइन एवं नियमित रूप से यात्रीबसों में नियमित निरीक्षण, फिटनेस प्रमाण पत्र जांच कर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने खनिज अधिकारी को अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, अवैध भंडारण एवं अन्य खनन से संबंधित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने राजस्व प्रकरण का निराकरण पर एसडीएम, तहसीलदार को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही साथ राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समस्त सीईओ को इे-केवाइसी, समग्र आईडी, आधार कार्ड, की प्रगति लाने हेतु अमरपुर, समनापुर के जनपद सीईओ को विशेष ध्यान देने एवं राहत प्रकरण, अतिवृष्टि/बाढ़ से हुई क्षति की राहत राशि, पोर्टल इनरोलमेंट, फार्मर रजिस्ट्री, राजस्व वसूली पर विस्तृत समीक्षा की। साथ ही साथ ई-गर्वनेंस प्रबंधक को पीवीटीजी, जन-मन योजना के अंतर्गत ई-केवाइसी पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी को एसडीएम बजाग ने बताया की कंरजिया से अमरकटंक के बीच में मुख्य मार्ग पर अधिक बंदर होने के कारण परिक्रमावासी एंव अन्य लोगों को बंदर घायल कर देते है इसलिए उनके इलाज हेतु करंजिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संबंधित दवाईयॉं की उपलब्धता होनी चाहिए।
जिस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी को विकासखंड कंरजिया के साथ-साथ अन्य विकासखंडों में रेबीज एवं सर्पदंश के इलाज हेतु आवश्यक दवाईयां उपलब्ध रखें ताकि आगामी समय में जिले में कोई भी जोखिम भरी घटना से बचाव किया जा सके। नल-जल योजना के तहत सड़क में पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़क में गढ्ढे होने एवं कीचड़ जमा होने से आवागमन में समस्या होती है जिस पर कलेक्टर ने पीएचई को समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिये।
साथ ही साथ नेशनल हाईवे के द्वारा सड़क निर्माण एजेंसी के द्वारा ग्राम पंचायत शक्का में पेयजल लाइन खराब हो जाने के कारण ग्रामवासियों को पानी सुचारू रूप से न मिलने पर समस्यां हो रही है जिसे कलेक्टर ने समस्यां को गंभीरता से लिया एवं समयसीमा बैठक में अनुपस्थित रहने पर एसडीओ सड़क प्राधिकरण जबलपुर को कारण बतओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
विद्युत सब-स्टेशन डिंडौरी में अतिक्रमण होने के कारण तहसीलदार डिंडौरी एंव मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएमओ डिंडौरी को कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में विद्युत के द्वारा होने वाली घटना से बचा जा सके। साथ ही साथ जिले के अन्य क्षेत्रों में खंभे से लटक रहे तारों को मरम्मत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने समस्त जिला विभाग प्रमुख को निर्देशित करते हुए कहा की सभी अपना-अपना मासिक टूर कार्यक्राम कलेक्टर कार्यालय में जमा करें ताकि शासकीय योजनाओं के कार्यो में विकास व नियमित प्रगति लाई जा सके। साथ ही साथ यह भी कहा की मेरे निरिक्षण के दौरान भी वेरीफाई किया जायेगा कि टूर प्रोग्राम आपके द्वारा नियमित किया जा रहा है या नही।
कलेक्टर ने यातायात पुलिस एंव सीएमओ नगर परिषद डिंडौरी को आटो स्टेंड निर्धारित करने के निर्देश दिए ताकि वाहन एक स्थान पर खड़े किये जा सके और आवागमन बाधित न हो। साथ ही कलेक्टर ने सीएमओ नगर परिषद डिंडौरी को नगर के मुख्य मार्ग पर पालतू-पशुओं को कांझी हाउस में रखें ताकि दुर्घटना रोकी जा सके।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ बीईओ एवं बीआरसी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पदस्थापना करने के सहायक आयुक्त को निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने पेंशन एवं अनुकंपा नियुक्ति की विस्तृत समीक्षा की। शिक्षा विभाग, डीपीसी, पीडब्ल्यूडी, बीईओ, में लंबित पेंशन प्रकरणों को तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर उचित जवाब देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने संबंधित विभागों के लंबित कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर को नियमित रूप से अवलोकन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सभी विभागों की संचालित ई-ऑफिस की कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा कर समीक्षा की। और जिन विभागों के द्वारा ई-ऑफिस अभी चालू नहीं किया गया उन्हें शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम एवं खाद्य आपूर्ति अधिकारी को अपने क्षेत्राधिकार में संचालित वेयर हाउस में सही मिलिंग की व्यवस्था पर ध्यान देने और नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान वन मंडल अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को सूचित करते हुए बताया की वन अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आपके द्वारा विकास कार्य, सड़क, भवन, नाली, टॉवर, नल-जल योजना, पानी की टंकी आदि निर्माण कार्यों की अनुमति हेतु वनमंडल कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत करे ताकि आपके रूके हुए कार्य में प्रगति लायी जा सके।
समयसीमा बैठक के दौरान वन मंडल अधिकारी  पुनीत सोनकर, अपर कलेक्टर  जेपी यादव, एसडीएम शहपुरा  ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी ,डिप्टी कलेक्टर  वैद्यनाथ वासनिक, सहायक आयुक्त  राजेन्द्र कुमार जाटव, कोषालय अधिकारी दुर्गेश नंदन हजारिया, एलडीएम  रविशंकर, एमपीईबी राकेश बघेल, पीडब्लूडीई मोहित सिंह धुर्वे, खनिज अधिकारी  अशोक नागले, लोकसेवा प्रबंधक रंजीत सिंह, ई-गर्वनेंस  दीपक साहू, पीएमजेएसवाई प्रबंधक  जेपी मेहरा, पशु चिकित्सा अधिकारी  एचपी शुक्ला सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!