Search
Close this search box.

मैया अभियान के तहत ईमली कुटि घाट की की गई सफाई -प्रत्येक रविवार ” मैया अभियान ” स्वच्छता कार्यक्रम के तहत मां नर्मदा के घाटों की सफाई की जाती है।” मैया अभियान ” स्वछता कार्यक्रम लगभग दो वर्षों से सतत जारी है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डोरी।  रविवार प्रातः 7 बजे से ईमलीकुटि घाट की सफाई की गई। घाट पर फैले गोबर , प्लास्टिक पन्नियों ,कांच की बोतल एवं कचरे को उठाया गया ।इस दौरान घाट में उपस्थित लोगों को घाट में बने आश्रय स्थल पर गाय बैल भैस न बाँधने की अपील की गई। नर्मदा नदी में साबुन का प्रयोग न करने एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया । मैया अभियान में डॉ संतोष परस्ते आयुष विभाग , शिक्षक जितेंद्र दीक्षित उत्कृष्ट विद्यालय , वरिष्ठ शिक्षक शाहिद खान , गणेश गवले पशु चिकित्सा विभाग, मनोज चौकसे प्रयास कोचिंग , रक्त देव दूत भागवत यादव , प्राचार्य राम विशाल मिथलेश , ब्रजभान पाटले ,सुरेन्द्र सिंह , यथार्त यादव ,संतोष परमार , ओम वीर जाट , दीपक बुध्धे, अबध गोहिया ,संतोष परमार विजय रजक ,महेंद्र उचेहरा ने श्रम दान किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!