Post Views: 101
डिण्डोरी। रविवार प्रातः 7 बजे से ईमलीकुटि घाट की सफाई की गई। घाट पर फैले गोबर , प्लास्टिक पन्नियों ,कांच की बोतल एवं कचरे को उठाया गया ।इस दौरान घाट में उपस्थित लोगों को घाट में बने आश्रय स्थल पर गाय बैल भैस न बाँधने की अपील की गई। नर्मदा नदी में साबुन का प्रयोग न करने एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया । मैया अभियान में डॉ संतोष परस्ते आयुष विभाग , शिक्षक जितेंद्र दीक्षित उत्कृष्ट विद्यालय , वरिष्ठ शिक्षक शाहिद खान , गणेश गवले पशु चिकित्सा विभाग, मनोज चौकसे प्रयास कोचिंग , रक्त देव दूत भागवत यादव , प्राचार्य राम विशाल मिथलेश , ब्रजभान पाटले ,सुरेन्द्र सिंह , यथार्त यादव ,संतोष परमार , ओम वीर जाट , दीपक बुध्धे, अबध गोहिया ,संतोष परमार विजय रजक ,महेंद्र उचेहरा ने श्रम दान किया।
