Post Views: 305
शहपुरा। आज दिनाँक 28/5/2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द शहपुरा में विश्व माहवारी स्वच्छ्ता दिवस मनाया गया, जिसमें सी बी एम ओ डॉ सतेन्द्र परस्ते ,डॉ राजीव साहू ,डॉ डॉली चौधरी ,rksk परामर्शदाता जाकिर खान की सहभागिता थी कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2025 की वैश्विक थीम माहवारी(मसिक धर्म)अनुकुल विश्व के लिये एक साथ,और सामाजिक भ्रांतियां और रूढ़िवादिता को जागरूकता अभियान के तहत कैसे दूर किया जा सकता है,और माहवारी प्राकतिक प्रकिया है और इस दिवस का उद्देश्य पीरियड फ्रेंडली एनवायरमेंट विकसित करना है और माहवारी स्वच्छता के विषय मे जानकरी दी गयी ।
