
शहपुरा। एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा ने मेंहदवानी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पेयजल आपूर्ति और राशन वितरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया, उपस्थित डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य केन्द्र में पीने के पानी की समस्या बताया गया। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत मेंहदवानी में भी पेयजल आपूर्ति की बताया गया। एसडीएम श्री वर्मा के पूछने पर मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव एवं पंच के द्वारा मोटर खराब होना बताया गया। एसडीएम ने मोटर रिपेयरिंग हेतु पी.एच.ई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। एसडीएम श्री वर्मा ने शासकीय उचित मूल्य दुकान मेंहदवानी का निरीक्षण किया, विक्रेता द्वारा नियत तिथि के बाद विलम्ब से खाद्यान वितरण करते पाया गया। एसडीएम श्री वर्मा ने लापरवाही करने पर सबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किए।

