


गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में घरों एवं सार्वजनिक स्थलों में निजी एवं विभिन्न समितियों के द्वारा गणेश जी की प्रतिमा स्थापना किया गया। गणेश प्रतिमा स्थापना करने के बाद भक्तों के द्वारा 9-10 दिनों तक निस्वार्थ भाव से सेवा किया गया।शहपुरा मानिकपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। 10 दिनों तक लोगों ने सार्वजनिक पंडाल और अपने घरों में भी विराजित गणपति प्रतिमा का भक्ति भाव के साथ पूजन अर्चन किया जगह-जगह प्रसाद एवं भंडारे का वितरण किया गया और दसवें दिन भव्य चल समारोह गाजे-बाजे के साथ गणपति बप्पा का विसर्जन कुंड पर जाकर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन मालपुर में मां नर्मदा तट किनारे विसर्जन कुंड एवं बस्तरा डेम में किया गया। विसर्जन को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया वहीं एसडीआरएफ के टीम और शहपुरा पुलिस बल जगह-जगह तैनात किया गया था। जिस कारण जिले में गणेश चतुर्थी का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
