Post Views: 520
शहपुरा। 1 बीआरसी 8 जन शिक्षा केंद्र में 16 जन शिक्षक 5 बीएसी क्या घर बैठे कर रहे है निरीक्षण ,इनकी पोल तब खुली जब बुधवार के दिन एसडीएम शहपुरा आईएएस ऐश्वर्य वर्मा ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया तब सामने आया स्कूल तो खुला मिला पर स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक गायब मिले जिससे जाहिर होता है कि प्रशासन ने जो इतना बड़ा निरीक्षण दल बनाया है वो सिर पगार लेने के है और निरीक्षण घर बैठे चल रहा है इनके घर बैठें निरीक्षण के कारण आज शिक्षा का स्तर गिरता का रहा है।
