Search
Close this search box.

भूतों के बीच घिरे मोदी के मनसूबों का भूत झारखंड में उतारेंगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


रांची: जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के झारखण्ड दौरा पर तंज़ करते हुए कहा कि यह पहले से तय था कि मोदी 15 को जमशेद पुर आयेंगे और राज्य को बड़ी सौगात देंगे। विषेश तौर पर यह उम्मीद थी राज्य का 1लाख 36 हज़ार करोड़ रूपए जो बकाया है वह झारखण्ड को मिलेगा लेकिन अफ़सोस उन्होंने इसपर कोई बात नहीं की।हां उन्होंने राज्य में फिर से पीएम आवास योजना की घोषना की। आपको याद होगा 2014 और 2019 में वह बार बार कहते थे की देश के हर नागरिक का अपना घर होगा लेकिन उन्होंने इसे बंद कर दिया जिसके कारण हमें अबुआ आवास योजना शुरू करना पड़ा और इसी का दबाव है कि उन्हें फिर से पीएम आवास की घोषणा करना पड़ा।
जेएमएम नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी को हर तरफ़ भूत नज़र आ रहा है। 240 मे से 115 सांसद भूत है। इसमें 95 तो कांग्रेसी भूत है। आज जमशेद पुर में कार्यक्रम के दौरान मंच मे एक शिवराज सिंह चौहान को छोड़ कर सभी भूत थे। इतने भूत और हर जगह भूत देख कर मोदी जी डर गए हैं।


झारखन्ड के वीर सपूतों से बीजेपी की ला इल्मी पर बोलते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी ने आज पहली बार पोटो हो का नाम लिया है। पोटो हो का नाम हेमन्त सोरेन ने सामने लाया, तब उनको समझ में आया कि पोटो हो भी कोई है। इनको झारखंड के प्रतीकों के विषय में कोई जानकारी ही नहीं है।

मोदी की लोकप्रियता मे गिरावट का उदाहरण देते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि कृक्षेत्र में 5 हज़ार लोग जुटे। यह रैली मोदी के संसदीय जीवन की सबसे बड़ी रैली थी। अबतो उन्हें हर जगह हार का भूत नज़र आ रहा है। मोदी डरे हुए हैं।
ट्रेन की कोस्टिंग को सौगात से जोड़ रहे हैं। वंदे भारत को मध्यम वर्ग का ट्रेन बता रहे हैं। क्या मध्यम वर्ग रांची से कोलकाता जाने में 2500 खर्च करने के योग्य हैं। हम बीजेपी के मंसूबे का भूत उतारेंगे।

रांची से न्यूज 100 लाइव टीवी के लिए दीपक लिंडा की रिपोर्ट।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!