Search
Close this search box.

मुरूम के खदान धसकने से एक महिला व एक बच्ची हुई घायल,घायलों को तत्काल पहुंचाया गया शहपुरा अस्पताल,घायलों का उपचार जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा – जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम  चंदवाही गांव में दीपावली त्यौहार को लेकर ग्रामीण महिला घर की साफ सफाई लिपाई पुताई करने को लेकर गांव के पास ही मुरूम खदान में मुरम लेने के लिए गई हुई थी जहां मुरूम की खुदाई वक्त अचानक मुरूम खदान धसकने से एक महिला व एक बच्ची दब गई जिससे वह घायल हो गए तत्काल साथी लोगों की मदद से महिला ब बच्ची को खदान से बाहर निकाला गया और तत्काल शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया जिनका उपचार जारी है। जानकारी अनुसार गोमती बाई/ प्रेम लाल ग्राम चंदवाही और पिंकी पिता अम्मी प्रसाद कनोजिया घर की लिपाई के लिए मुरूम लेने दोपहर 12 बजे गांव के पास ही मुरूम लेने गई थी जहां यह घटना घटित हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!