Post Views: 233
शहपुरा तहसील प्रागंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आईएएस एश्वर्य वर्मा एसडीएम शहपुरा सहित 15 पटवारियो ने रक्तदान किया इसके लिए सीबीएमओ सतेन्द्र परस्ते ने ब्लड कलेक्शन एण्ड ट्रान्सर्पोटेशन वैन की व्यवस्था की जिसमें सभी ने अपना अपना रक्तदान किया ,इस दौरान एसडीएम एश्वर्य वर्मा ने सभी लोगो को संदेश देते हुए अपील की ,कि जरूतमंदो के लिए नियमित रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ,चूकि दुर्घटना व अन्य तरह की समस्यो के दौरान यह रक्त बहुत काम आता है इस दौरान डां राजीव साहू ,डा प्रभात अवधिया ,रामक्रष्ण वरकडे ,लक्ष्मण चक्रवर्ती वीरेन्द्र पाल ,दिशा टांडिया ,शांति कुशवाहा ,विवेक नामदेेेेेव ,आशुतोष रजक अमित मेहरा ,पिंकी सिंह ,रिचा गौतम ,आंनद डेहरिया पटवारी सोहन साहू व अन्य मौजूद रहे।












