Post Views: 124
डिंडोरी।
एस डी एम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, तहसीलदार शहपुरा सुंदर लाल यादव द्वारा *मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य अंतर्गत ग्राम बिलगांव , ढोंढा, अमठेरा, अमेरा औचक निरीक्षण कर बी एल ओ, हल्का पटवारी,ग्राम सचिव, रोजगार सहायक सभी को ई एफ डिजिटलाइजेशन , मतदाता के निर्धारित प्रारूप में गणना पत्रक भरने , डोर टू डोर सर्वे कर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी दौरान बालक आदिवासी आश्रम अमठेरा में व्यवस्था संचालन का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए गए। अमेरा में माध्यमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण कर उपस्थित शिक्षक , विद्यार्थियों से शिक्षण गतिविधियों से संबंधित चर्चा की गई । इस दौरान पटवारी आनंद डेहरिया व अन्य मौजूद रहे।













