Post Views: 187
शहपुरा। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के निर्देशन मे थाना प्रभारी अनुराग जामदार ,बिछिया चौकी प्रभारी आर के दुबे ने सयुक्त कार्यवाही करते हुय मोटर व्हिकल के तहत 50 लोगो के चालान काटे और समन शुल्क बसूला साथ जागरूकता लाने के लिए लोगो हेलमेट लगाने की सलाह दी गई साथ हि उसके महत्व के बारे मे बताया इसके नाबालिक बच्चे जो की बिना लाइसेंस के फर्राटे दार गाड़ी चलाते है उनको भी समझाइश के चलान काटा इस कार्यवाही के दौरान शहपुरा व बिछिया का बल मौजूद रहा।












