Post Views: 156
सिलौडी। बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने ग्राम
सिलौडी पहुच मंडल उपाध्यक्ष मोती हल्दकार के निज निवास पहुच पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट की साथ ही मंडल में चल रही गतिविधियों के बारे में जाना इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रशान्त राय,उपाध्यक्ष मोती हल्दकार ,महामंत्री विजय राय ,मनीष बागरी ,अरविंद तिवारी, सदन तिबारी संतोष बर्मन, भूरा बागरी, व अन्य मौजूद रहे

