कटनी: पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। दिनांक 23-11-2024 को थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कांबिंग गस्त, रोड पेट्रोलिंग और संदिग्ध गतिविधियों की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आकाश उर्फ बेला बजाज पिता स्व. कालू राम बजाज, निवासी रॉबर्ट लाइन, थाना माधवनगर, कटनी को गिरफ्तार किया।
जब्ती विवरण
आरोपी के कब्जे से एक काली स्कूटी (बिना नंबर, बर्गमन मॉडल) बरामद की गई, जिसमें डिक्की और थैलों में कुल 300 पाव अवैध देशी शराब (54 लीटर) पाई गई। लाल मसाला शराब 100 पाव प्लेन देशी शराब 200 पाव बरामद शराब और स्कूटी की कुल कीमत लगभग ₹1,04,000 आंकी गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एसीसी रोड स्थित बी.डी. गौतम बंगला के पीछे घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। स्कूटी की जांच में अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी के पास से शराब रखने के वैध दस्तावेज नहीं मिले। मौके पर शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जिसे जेल भेज दिया गया है।
आरोपी का इतिहास
आरोपी आकाश उर्फ बेला बजाज पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार होकर लगभग 4 महीने जेल में रह चुका है। करीब 15 दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था।
इस सफलता में शामिल अधिकारी
थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक बहाब खान, प्रधान आरक्षक कमलेश बैरागी, शोभनाथ शर्मा, आरक्षक मणि सिंह बागरी और लोकेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
कटनी पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई से तस्करों और अपराधियों पर सख्त लगाम लगाई जा रही है।
2 दूसरी घटना
दो मोटरसाइकिल और आभूषण चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश, पुलिस टीम ने बरामद की चार मोटरसाइकिल और अन्य सामग्री
कटनी। दिनांक 26.11.2024 को पुलिस लाइन कॉलोनी, बेतवा ब्लॉक एवं अन्य ब्लॉकों में हुई मोटरसाइकिल एवं घरों में चोरी की वारदातों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। इन घटनाओं में अज्ञात चोरों द्वारा दो मोटरसाइकिल, आभूषण और नकदी चोरी की गई थी ,इन वारदातों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) के निर्देशन एवं डॉक्टर संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधव नगर अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
घटनाओं का विवरण
1. मोटरसाइकिल चोरी
एमपी 21 एमएन 6553 और एमपी 21 एमएम 9623 दोनों बेतवा ब्लॉक से चोरी हुईं।
सर्चिंग के दौरान अन्य मोटरसाइकिल गर्ल्स कॉलेज के पास लावारिस हालत में मिलीं।
2. घर में चोरी
पुलिस कॉलोनी में निवासरत कोतवाली थाना में पदस्थ सतीश कुमार सिंह के घर का ताला तोड़कर सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, और ₹26,000 नकद चोरी किए गए।
3. अन्य चोरी की घटनाएं
रीवा जिले और जबलपुर के जैन मंदिर में भी ऐसी ही वारदातें हुईं।
जांच और कार्यवाही
भौतिक साक्ष्य, डॉग स्क्वाड और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों का पता लगाया गया। संयुक्त टीम ने कटनी, रीवा, जबलपुर और भोपाल में सघन जांच की। उसी आधार पर भोपाल पुलिस ने मुख्य संदेहियों को हिरासत में लिया, जिससे अन्य साथियों और चोरी की संपत्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।
कटनी पुलिस को सफलता
कटनी पुलिस ने रीवा जिले से चोरी गई दो मोटर साइकिल को घटना दिनांक को ही गर्ल्स कॉलेज झिंझरी से बरामद कर ली गई थी एवं एक मोटर साइकिल भोपाल एवं दूसरी मोटर साइकिल धार जिले में बरामद हुई है।
आरोपियों की गिरफ्तारी
एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफलता में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी माधव नगर, दुर्गेश तिवारी उप निरीक्षक चौकी प्रभारी निवार, प्रियंका राजपूत उप निरीक्षक चौकी प्रभारी झिंझरी, सहायक उप निरीक्षक मनोज कूड़ापे, संतोष सिंह एवं आरक्षक शिव पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।
पुलिस का संदेश
पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने वाहनों और घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
